क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हें
हिन्दू – मुस्लिम साथ रहेंगे
एक – दूसरे के खास रहेंगे
क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हें ।
गीता पढ़ेंगे कुरान पढ़ेंगे
कंप्यूटर के साथ बढ़ेंगे
क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हें ।
किसान बढ़ेंगे मजदूर बढ़ेंगे
गाँव के भी दिन सुधरेंगे
क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हें ।
एक साथ चलेंगे मिलकर चलेंगे
हमारे पीछे भी राष्ट्र चलेंगे
क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हें ।
स्वस्थ रहेंगे स्वच्छ बनेंगे
नदियों को भी स्वच्छ करेंगे
क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हें ।
आगे बढ़ेंगे बढ़ते रहेंगे
व्यापार में भी इतिहास गढ़ेंगे
क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हें ।
Related
Rachanaa pyaar bharii aur suhaavanii
manbhaayi….
Sujhaav :- “क्योंकि अच्छे दिन आने वाले हें ।” ki jagah “क्योंकि आने वाले हें अच्छे दिन । shayad jyaadaa suit kare ….!
thanks for appreciating
aameen!
thanks for appreciating.