« मेरी तन्हाई … | Frozen Time » |
ऊधौ, सेल फोन ले जाना….
Hindi Poetry, Uncategorized |
ऊधौ, सेल फोन ले जाना,
हम सब गोपिन संग कान्हा की कुछ तो बात कराना,
ख़त्म न हो बैटरी तुम्हारी फुल्ली चार्ज कर जाना,
प्री-पेड में तो रिस्क बहुत है पोस्ट-पेड ले जाना ,
कर ले जाओ विरह- रिकॉर्डिंग जाकर उन्हें सुनाना,
उनकी भी वीडियो व फोटो लाकर हमें दिखाना ,
तुमसे इक विनती है ऊधौ केयरलेस मत बनना ,
संभव है इस लांग -रूट में सेलफोन खो जाना ।
******हरीश चन्द्र लोहुमी
ऊधौ, सेल फोन ले आना,
एंड्राइड हो तो अच्छा है सिम्पल मत तुम लाना
एप हज़ारों अगर डले हों तो कितना सुन्दर हो
ट्विटर फेसबुक और वाइबर एस्काईप अंदर हों
यह बतलाओ कान्हा को क्या कम्प्यूटर आता है
या कि अभी तक वही पुरानी गीता से नाता है
कम्प्यूटर सावी हो जाएँ अब उनको समझाना
bahut achchi racna ki hai bhai badhai
वाह ! एस. एन. साहब ! कृतार्थ कर गए आप 🙂
दीवान साहब ! हार्दिक आभार आपका।
🙂 Waah Waah, Kya baat hai!!