« किसी मोड़ पर तू जो बिछुड़ा अचानक | Learning Incomplete » |
मेरा देश है भारत और मेरी भाषा हिंदी है।
Hindi Poetry |
आज हिंदी दिवस पर ह्रदय से निकली कुछ पंक्तिया,
देश और भाषा के नाम ।
मेरे भारत की शान, मेरे भारत का मान,
तुझ पे मुझे अभिमान है।
गर्व है मुझे,
गर्व है मुझे ,
मेरा देश है भारत और मेरी भाषा हिंदी है।
आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाए ।।
–तुषार–