« दरअसल मैं कईयों की अमानती हूँ || | कुछ क्षणिकाएँ……**** » |
दरअसल मैं कईयों की अमानती हूँ
Hindi Poetry |
आज नहीं तो कल रुबरू होगा इन तस्वीरों का सच,
तुने ही बदले है इनके रुख, मैं जानती हूँ ||
कौन कहता है की तू पाक निकल जाएगा , बेशक चालाक बड़ा है,
अभी जिन्दा हूँ कुछ सांसो में, मेरे कातिल मैं तो तुझे पहचानती हूँ ||
खुश ना हो मेरे थमने से , वो तो जरा सुस्ता रही हूँ,
जरा बटोर लू कुछ ताकत, अभी वक्त है बुरा मैं मानती हूँ ||
मुझे बेखौफ देख नासमझना की मेरा कोई खुदा नहीं,
दरअसल मैं कईयों की अमानती हूँ ||