« Character | प्रस्थान » |
जागो ‘हिन्दू’
Uncategorized |
जागो ‘हिन्दू’ आज, तुम्हें “कुछ” करना है।
मातृभूमि के लिए, तुम्हें ही लड़ना है ।
जन्म हुआ है इस धरती पर
इस जननी का श्रंगार करो।
गर नज़र पड़े दुश्मन की इस पर
उसका जड़-संहार करो ।
अपमान करे जो इस मिट्टी का
उसके लिए तलवार बनो ।
सम्मान करे जो इस जननी का
उसके लिए पतवार बनो ।
‘हिन्दू’- हिंदुवासी
nice… awakening thought!
so thanks tiwari ji