« »

घुल गया उनका अक्स

0 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 50 votes, average: 0.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

घुल गया उनका अक्स कुछ इस तरह अक्स में मेरे
आईने पर भी अब मुझे न एतबार रहा

हमारी मोहब्बत का असर हुआ उन पर इस कदर
निखर गयी ताबिश1-ए-हिना, न वो रंग ए रुख़्सार रहा

हमारी मोहब्बत पर दिखाए मौसम ने ऐसे तेवर
न वो बहार-ए-बारिश रही, न वो गुल-ए-गुलजार रहा

भरी बज्म2 में हमने अपना दिल नीलाम कर दिया
किस्मत थी हमारी कि वहां न कोई खरीददार रहा

तनहाईयों में अब जीने को जी नहीं करता
दिल को खामोश धडकनों के रूकने का इंतजार रहा

sign

1. ताबिश : चमक
2. बज़्म= सभा

Visit my blog

 https://poetrywithpanna.wordpress.com

3 Comments

  1. kusum says:

    Bahut Khub.
    Ache khayal. Khubsurat lafz.
    Kusum

  2. SN says:

    bhasha par pura adhikar,swagat bandhu yahan saabhaar!

  3. Panna says:

    Thanks Kusum and SN 🙂

Leave a Reply