« जमा हुये हैं फिर रैली में सारे मनसबदार सखे | Next Post » |
मैं अपनी मुहब्बत को …
Hindi Poetry |
मैं अपनी मुहब्बत को …
मैं अपनी मुहब्बत को इक मोड़ पे छोड़ आया हूँ
इक ज़रा सी ख़ता पे मैं हर क़सम तोड़ आया हूँ
जाने कितने लम्हे मेरी साँसों की ज़िंदगी थे बने
मैं तमाम ख़्वाब उनकी पलकों में छोड़ आया हूँ
जिसकी मौजूदगी में खामोशी भी बतियाती थी
अब्र की चिलमन में वो माहताब छोड़ आया हूँ
बन के हयात वो हमसे क्यों बेवफाई .कर गए
उनकी दहलीज़ पे मैं हर आहट छोड़ आया हूँ
हिज्र का दर्द चश्मे सागर में न सिमट पायेगा
कश्ती कागज़ की मैं साहिल पर छोड़ आया हूँ
हर सलवट से बयां गुज़री रात के अफ़साने होंगे
मैं उनके लबों पे महकते अहसास छोड़ आया हूँ
सुशील सरना
Very nice sir
thanks for ur sweet comment aadrneey Pallawi jee