« »

“जो हैं मन से माँ”

1 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

ये दिन उनके नाम
जो हैं मन से माँ
अहो भाग्य प्रणाम
जो हैं तन से माँ

बड़ा कठिन जतन
धारण और जनन
पर ये भी न सरल
कि हो मनसमर्पण
ममता तीरथ-धाम
जो कण-कण से माँ

ये दिन उनके नाम
जो हैं मन से माँ
अहो भाग्य प्रणाम
जो हैं तन से माँ

है ईश्वर की कृपा
आँचल दूध उतरे
पर ये भी है दैवीय
बूँदें नि:स्वार्थ भरें
निशिदिन सुब्ह शाम
हर क्षण-प्रण से माँ

ये दिन उनके नाम
जो हैं मन से माँ
अहो भाग्य प्रणाम
जो हैं तन से माँ

~ सब्र रीत जबलपुरी

2 Comments

  1. Vishvnand says:

    Badhaai Ho…!
    Rachana sundar manbhaavan aur bhaavpoorn ….!

Leave a Reply