« “जो हैं मन से माँ” | तन्हा शब में ….*** » |
रिटायरमेंट …नयी जिंदगी….!
Hindi Poetry, Podcast |
यह मेरी एक पुरानी रचना अब इसके नए Audio सहित पोस्ट करने में बहुत खुशी महसूस कर रहा हूँ …!
बताना चाहूँगा की ये रचना मेरे retirement होने के पहले सप्ताह में ही अपनेआप उभरी थी और प्रभुकृपा से इसकी बताई दिशा ने ही मेरा retirement सुखमय बनाया है. इसलिए ये रचना मुझे मेरे दिल के बहुत करीब की और प्यारी है…!
रिटायरमेंट …नयी जिंदगी….!
मै रिटायर हो गया हूँ….
पहले सहमा कुछ, मगर अब,
इक नयी सी जिन्दगी की राह पर,
फिर चल पडा हूँ……
आज तक की जिन्दगी की दौड़ में,
बचपने के गीत जो भूले हुए थे,
आज कर फिर याद उनको प्यार से,
नित नयी धुन मे उन्हे दुहरा रहा हूँ…….
इक नयी सी जिन्दगी की राह पर,
फिर चल पडा हूँ……
फूल पौधे, पेढ पंछी, ये नजारे,
ये समंदर आसमा ये चाँद तारे,
अब नयी नज़रों से इनको देख कर,
साथ इनके ही मैं ख़ुद को पा रहा हूँ……
इक नयी सी जिन्दगी की राह पर,
फिर चल पडा हूँ……
जिन्दगी की दौड़ मे तो “अहम” था,
जीत की ख्वाहिश मे जो हारा रहा,
अब “अहम” की जगह पर, “दिल” को बिठा,
दिल की भोली ख्वाहिशों में खो रहा हूँ…
इक नयी सी जिन्दगी की राह पर,
फिर चल पडा हूँ……
सब मे जो है, और सबसे भी बड़ा है,
जिसकी माया ही निरंतर गूढ़ है,
अब मिला है समय हाथों मे जो कुछ,
खोज मे उसकी स्वयं को ढा रहा हूँ…
इक नयी सी जिन्दगी की राह पर,
फिर चल पडा हूँ ……
यारों, क्या मै सच रिटायर हो गया हूँ…?
जी नहीं, …अब तो,
इक नयी, प्यारी सी, जीवन राह पर,
यूं चल पडा हूँ..……!
” विश्व नन्द ”
Retirement is now a days known as re – tyrement.
Finding time and leisure for hobbies and pastime for which one did not have enough time during service days.
You have summed up lots of such energising activities in an interesting poetic form.
Kusum
Thank you so very much for your comment/observation on the post which as always have been to me serenely delighting & encouraging….!
beautiful way of looking at retirement phase ! i have grandfather of your age sir, and he was also very fond of poetry but unfortunately retirement made him little depressed and he stopped writing. you are a real inspiration for all the people, especially retired people.
Thank you so very much for your words of delighting appreciation cum encouragement for me & the post …! 🙂