« »

लिखते है गजल

1 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 5
Loading...
Uncategorized

लिखते है गजल
लिखते है गजल हम भी गीतो की तरह से
साहित्य की दुनियाँ मे कोई अपना नही होता ।
एक ख्वाब है गाना ,हर शब्द समझना
इतना तो इस सदी का सपना नही होता ।
कविता तो एक नदी है किनारा नही कोई
यह वक्त तकाजो से समझना नही होता ।
हम यह तो कहे सबको सहना है बहुत कुछ
हर साँस साथ साथ है जीना नही होता ।

कमलेश कुमार दीवान
लेखक
20 मई 2015

One Comment

  1. Vishvnand says:

    ahsaas kaa pyaaraa saa bayaan ….!
    Rachanaa manbhaayii ….!

Leave a Reply