« ज़मीं पर जीने की …*** | Thank you » |
तू मुहब्बत है अगर …***
Hindi Poetry |
तू मुहब्बत है अगर …
तू मुहब्बत है अगर तो बू-ऐ-वफ़ा मैं हूँ
….तू फ़िज़ा की जां तो महकती सबा मैं हूँ
…….देखकर मुझको सभी जान जाते हैं तुझे
…………ख़्वाब हैं तू मगर हकीकत में पता मैं हूँ
सुशील सरना