« Sans Fourteenth | बाबा जी बेचन लगे नमक मसाला तेल। » |
बसंत गीत
Hindi Poetry, Uncategorized |
बसंत का आगमन और निर्गमन दोनो ही महत्वपूर्ण है ।बसंत धरा का सोन्दर्य है तब उस का अंत संकेतक भी है ।
मे बसंत को कुछ अलग तरह से आत्मसात् करता हूँ बर्षो पहले लिखा मेरा यह गीत है ….देखे .
बसंत गीत
मुझसे बसंत के
गीत नही
गाये जाते ओ वन ।
मुझसे अनंत से
गीत नही
गाये जाते
ओ मन ।
कुछ देर डालियों
पर ठहरो
पाती पर नाम लिखूँगा
अजनबी हवाओं
सखा साथियों
के तन मन पैठूगाँ ।
धूँ धूँ जल रहे पहाड़
और भाये भरमाये मन
मूझसे इस अंत के
गीत नही गाये जाते
ओ मन
मुझसे बसंत के
गीत नही गाये जाते
ओ वन ।
कमलेश कुमार दीवान
लेखक
12/2/2016
kamleshkumardiwan.blogspot.com
kamleshkumardiwan.youtube.com