« விட்டுக்கொடுக்காது வாக்களிப்போம் !!! | Kabhi kabhi aisaas hota hai » |
नहीं कहता की तुम्हारे साथ जहा होगा
Uncategorized |
नहीं कहता की तुम्हारे साथ जहा होगा
पर मेरा साथ वहा होगा
होसकता है रास्ते मे कांटे भी हो मगर
मेरे साथ हमसफ़र ख्वाबो का खूबसूरत जहा होगा
तकलीफ होगी तुम्हे तक़ल्लुफ़ भी होगा
मगर गिरोगे जब तो मेरा हाथ भी सहारे के लिए वहा होगा
ख़ुशी मे जमाना साथ होगा जान लो
गम मे मगर रोने को मेरा कन्धा भी वहा होगा
ऐसा नहीं की मैं चाँद ला सकता हु मगर
चाँद दूर ही सही हमारे साथ साथ होगा
मैं आज कुछ नहीं हु जनता हु मगर
जो कुछ हुआ होगा कल वो तुम्हारा होगा
इस बार वादा ये ही करूँगा सनम की
अब मेरा साथ तेरे साथ सदा होगा