« हक़ीक़त का सफर देखा है ख़्वाब होने तक….. | कितनी बातें कहना चाहूँ …. ! » |
पहली मुलाकात
Uncategorized |
वो पहली मुलाकात जो पहली नहीं है
रूहों की मुलाकात वक़्त की मोहताज नहीं है
रूह के इश्क़ की लज़्ज़तें ही कुछ और हैं
वह शख्स पराया हो के भी अपना लगता है
वह मेरा न हो कर भी मेरा है
मेरे दिल की यह सदा सिर्फ मेरी नहीं है
रूह के इश्क की आज़ादी भी अजब है
वो पराया मेरा हो के भी मेरा नहीं है