« मिलने की आरजुएं | AND I JUST DO NOTHING » |
गुस्ताखियाँ
Uncategorized |
गुस्ताखियाँ बस किये जा रहा हूँ
नहीं भूलने की सज़ा पा रहा हूँ
टिका चंद वादों पे लाचारगी उफ़
न सुनने रहा कुछ न कहने बचा कुछ
ग़ज़ल हार लब्जों में सोई थकी बस
बयां हाल अपना किये जा रहा हूँ
परिंदे चहकते कहां चल उड़े क्यूं
ठगा आसमां मैं तका जा रहा हूँ