« »

मिलने की आरजुएं

1 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 51 vote, average: 3.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry

मिलने की आरजुएं ,दिल में मचल रही है /
ख्वाइशे मेरे मन की,तेरे मन भी पल रही है /

बैचैनिया भरी है ,विरही इस बदन में /
तन्हाइयो की आग जलती है इस बदन में /

सीने में मेरे जलन ,तू भी जल रही है /
मिलने की आरजुएं ,दिल में मचल रही है /

मै भी न सो पाता ,आती ना तुझको नींदे /

समभाव हो गए है ,सम्भावनाये पल रही है /
मिलने की आरजुएं ,दिल में मचल रही है /

आओगे सामने तो ,हम बात क्या करेंगे ?
अपलक देखोगे हमे ,हम तुमको निहारेंगे /

चाहत मेरे दिल की ,तेरे दिल में भी चल रही है /
मिलने की आरजुएं ,दिल में मचल रही है /
30/10/2017

3 Comments

  1. Rajendra Kumar Sharma says:

    बहुत सुन्दर रचना

  2. BestFawn says:

    I see you don’t monetize p4poetry.com, don’t waste your traffic,
    you can earn extra cash every month with new monetization method.
    This is the best adsense alternative for any type of website
    (they approve all websites), for more details simply search in gooogle: murgrabia’s tools

Leave a Reply