« Goa | माका तुजो मोग आसा ….! ( कोंकणी गीत ) » |
“गणपति बाप्पा मोरिया ….!” ( Sept. ‘2018)
Hindi Poetry |
In the year 2012, at the advent of Ganesh Chaturthi, on 12th Sept. I had posted here Prarthana titled “गणपति बाप्पा मोरिया ….!” to the Lord on the situation & condition felt then
It is year 2018 now, and I am humbly presenting my following present Prarthana of the same title in worship of Our Lord, Great & Loving, Ganapati Bappa.
“गणपति बाप्पा मोरिया ….!” बहुत हुआ कुछ यहां है बाप्पा, और अच्छा अब हो रियाँ तुम्हरी कृपा जो देश और हम पर इससे ही सब हो रियाँ …! पर अब भी बहुत कुछ बाक़ी, सब हम करते प्रार्थना भारत तुम्हरा प्यारा बाप्पा, दूर करो सब खामियाँ …! देश के दुश्मन अंदर बाहर, करें बहुत बदमाशियाँ इनको सबक सिखाकर बाप्पा, कर दो इनका खात्मा …! रिश्वतखोरों को जल्दी से सज़ा है देना सख्त यहाँ तन मन धन से करें प्रार्थना, राज तुम्हारा रहे यहाँ …! भारतवासी भारत भूमि की खुशहाली तेरी कृपा अगले वर्ष जब तुम आओगे, बहुत कुशल हो समा यहाँ …! तेरी पूजा में हमसब को, सुखकर्त्ता, सुख हो रियाँ जय जय जय गणराज हमारे, गणपति बाप्पा मोरिया …! “विश्व नन्द”
isvanandji
Good prayer for world reform and peace..
Wish you happy Ganpati festival.
May God bless you and your family
Kusum