« »

“याद आएगी हमें बहुत”

1 vote, average: 4.00 out of 51 vote, average: 4.00 out of 51 vote, average: 4.00 out of 51 vote, average: 4.00 out of 51 vote, average: 4.00 out of 5
Loading...
Hindi Poetry


पलकों पे बिठा कर रखा हमें
कभी पलकों से गिरने ना दिया,
आपके शुभाशीष में रहें हम सदा
कभी आँखों से ओझल होने ना दिया,
घर में सबकी डांट से बचाया
प्यार का अथाह सागर आपसे है मिला,
गोदी में आपकी हमारा बचपन बीता
चरणों में आपके जन्नत का आशियाना मिला।
याद आएगी हमें बहुत
आपकी वो अनगिनत कहानियाँ
जिन्हें सुनकर हम सोया करते थे,
उन कंधों की सख़्त दरख़्त की छाँव
जिनमें हम खेला करते थे,
वो बचपन, वो आपका प्यार-दुलार,
आपकी वो ढ़ेर सारी यादें
याद आएगी हमें बहुत।

LOVE YOUR GRANDPARENTS BECAUSE THEY DESERVES LOTS OF LOVE, RESPECT AND CARE.

– सोनल पंवार

4 Comments

  1. mata pitaa par bhav purn rachana

  2. Kusun says:

    Good tribute to your well deserved grand parents who loved and nurtured you .
    Kusum

Leave a Reply