« ” नारी- ख़ामोशी नहीं स्वाभिमान है “ | ” देश के वीर सपूत “ » |
” एक ख़त वीर सिपाहियों के नाम “
Uncategorized |
हे वीर सिपाही,
हम सबको है तुम पर नाज़,
तुम हो इस देश के रक्षक,
तुम रखना इस तिरंगे की लाज।
चाहे कोई मुश्किल भी आए,
चाहे घनघोर हो संकट के साए,
दुश्मनों के छक्के छुड़ा कर,
कर देना जय हिन्द की जयकार।
हे वीर सिपाही,
हम सबको है तुम पर नाज़।
तुम में है वो अदम्य साहस,
तुम हो भारत माता के लाल,
खदेड़ कर दुश्मनों को रणभूमि से,
विजय पताका फहराकर तुम
बन जाओ वीरता की मिसाल।
तुम हो देश के नौजवान,
तुम हो देश की सच्ची शान,
सरहद पर टिकी तुम्हारी नज़रे
संभाले है देश की आन और बान।
तुम हो वीर सपूत
तुम रखना खुद पर विश्वास,
तुम्हारी मां के आशीष का और
हर मां की दुआ का है पहरा,
तो निश्चय ही मिलेगी तुम्हें जीत
और कामयाबी का सेहरा,
भारत देश का लहराएगा परचम
और बनेगा स्वर्णिम कल सुनहरा।
हे वीर सिपाही,
हम सबको है तुम पर नाज़।
🇮🇳जय हिन्द की सेना,
जय हिन्द जय भारत। 🇮🇳
– सोनल पंवार✍️
Sonalji
Hearty congrats on your poem – very good tribute to our self scrificing defence personnel.
Best wishes
Kusum
बहुत बहुत आभार आपका 🙏🙏