naina (Leena)

Details:
एक छोटे शहर की सीधी-साधी लड़की, जो ख्वाब थोड़े बड़े देखती है। लिखना सिर्फ शोंक नहीं बल्कि जूनून है, पागलपन है और पूजा है। कलम और कागज बेस्ट फ्रेंड है। दूसरो का लिखा पड़ने का भी बेहद शोंक है। फ़िलहाल लेखन के सुंदर संसार से अपने गुमनाम नाम की पहचान कराने की कवायद कर रही हूँ।
आप सभी पाठको से मेरा अनुरोध है कि जिस प्रकार आपने मेरी कविताओं को सराहा है अमूल्य सुझावों से मेरे लेखन को बहतर किया है उसी प्रकार आप मेरी अन्य रचनाओं (कहानियों, लेखो आदि) को भी मेरे ब्लॉग http://leenagoswami.blogspot.in/ पर या मेरे facebook page https://www.facebook.com/mereshabadmeripahchan पर पढ़ें व मेरा मार्गदर्शन करें, आपका हर सुझाव हर प्रतिक्रिया मेरे लिए अमूल्य महत्व रखती है।